जिंदगी जीने का आसान तरीका, जिंदगी मिलेगी ना दुबारा


दोस्तों एक कहावत है इंसान मे जन्म बार बार नहीं मिलती आपलोगों ने भी काफी सुना होगा, दोस्तों इंसान मे जन्म मिलना वाकई मे बहुत गर्व

की बात है, पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान अगर किसी को माना जाता है तो वो है इंसान. और बहुत से लोग अपनी जिंदगी को ले के परेशान रहते है, मन मे निराशा लिये घूमते है, मैंने ये हासिल नहीं किया, वो नहीं किया, दोस्तों इंसान को कभी परेशान नहीं होनी चाहिये. परेशानी को आप मेहनत समझे और आगे कुछ कर गुजरने की सोचे फिर आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. जिंदगी हमे खुश रहने के बहुत सारे मौके देती है, कुछ लोग इस मौके का फायदा उठा लेने मे कामयाब हो जाते है तो कुछ लोग नहीं उठा पाते है. इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है मौका नहीं मिलेगा आगे. हमलोग ये गलत धारणा ले के बैठ जाते है अब कुछ नहीं हो सकता ये बिल्कुल गलत है. ये धारणा के कारण हम अच्छे मौके भी गावा देते है, जिंदगी मे ऐसे ही छोटे छोटे कर्मों के कारण हम अपने को दोषी मान लेते है, इसे हमे दूर करनी पड़ेगी. लोग कहते है जिंदगी जीना अब मुश्किल हो गया है अधिकतर कहते आपलोग सुने होंगे अरे भाई जब तक आप असफल नहीं होंगे तो आगे कैसे बढ़ेंगे. असफलता मे ही सफलता का राज छुपा है. इसलिए कितनी भी असफलताएं मिले हमे उससे लड़के सफलता की ओर बढ़नी है. और सफलता एक ऐसी चीज है जो आपको नाम, इज्जत शोहरत और खुश रहने का उपाय बताती है. हर समय कुछ सीखते रहे क्यूंकि आपका सीखना ही हर समय सफलता की ओर ले के जाएगा. अपनी कमियों को स्वीकार्य करने मे कभी भी संकोच नहीं होनी चाहिये और कभी भी अपनी 

दिखाने के लिये स्वीकार्य करनी चाहिये कि मुझे आता है. अपनी जिंदगी से प्रेम करे और दूसरे से भी अगर आपकी जिंदगी मे प्यार नहीं है तो फिर आपकी जिंदगी अधूरी है. जिंदगी मे हर एक छोटी खुशी को इन्जॉय करे और खुश रहें ऐसा ना हो कि बड़ी कह खुशी के चक्कर मे अपनी छोटी खुशी को इग्नोर कर दे फिर बाद मे पछतावा हो. इसलिये छोटी छोटी खुशिया भी बहुत जरूरी होती है. एक अच्छी जिंदगी जिने के लिये ये भी जरूरी है आप अपनी परिवार से प्यार करे क्यूंकि आपके खुश रहने का पहली द्वार तो यही है. अपनी परिवार से प्यार भरी बाते करे बच्चों से प्यार करे. जिंदगी का एक एक पल महत्वपूर्ण होता है बस हमको एक एक पल का ख्याल हो,समय 

कभी रुकती नहीं इसलिये हमे हर एक पल को एक खाश पल समझनी चाहिये क्यूंकि कल ये पल नहीं होगा. जिंदगी उस smaie और खुशनुमा हो जाती है जब आप दूसरे की बुराइयों को छोरकर उसकी अच्छाई को सीखते है. आपकी परेशानियों को कहीं नहीं ले सकता आप अपनी परेशानियों को खुद ही दूर कर सकते है और आपको ही करनी पड़ेगी अपनी परेसानी को एक अवसर के रूप मे ले एक अवसर मिला है आपको इसे देखे फिर आपकी सारी परेशानि दूर हो जाएंगी. अपनी जिंदगी मे लोगों को इज्जत दे और अपनी रिश्ते को हर समय मजबूत कर के रक्खे क्यूंकि यही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है, अपने साथ भले ही ना दे रिश्ते साथ देते रहेंगे जो आपने खुद के द्वारा बनाई है. हो सके तो दूसरे की जिंदगी के बारे मे भी जानने की इच्छा रक्खे इससे आपको कुछ नयी सीख मिलेंगी. ईमानदारी सबसे बड़ी पूंजी है. सुनने की क्षमता हर एक समय  

रक्खे अगर आपमें सुनने की क्षमता नहीं है तो फिर आप आगे नहीं बढ़ सकते. अपने पुराने ख्यालो से निकलकर वर्तमान के बारे मे सोचे. भगवान को प्रणाम करे कि उन्होंने आपको इंसान बनाया है. कल क्या होगा कोई नहीं जानता इसलिए अपने कल के लिये आज कुछ नया करे. लोग जिंदगी ना मिलेगी दुबारा ये मूवी तो देखने जाते है लेकिन हकीकत मे ये नहीं सोचते. इसलिए ये सोचते हुए कोशिश करते रहे कि ये जिंदगी दुबारा नहीं मिलने वाली. बस ईन सब छोटी छोटी बातों को ध्यान में रक्खे आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जायेंगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published.