How did you take care of your family with your busy life


Friends, today let’s talk about how you take care of your family from the busy life.Friends, today’s life has become very hectic, every one person is involved in this dark phase, people have become so busy that they do not even take care of their family in this dark phase,People forget to take care of the family just in the desire to move forward in life, home remains only a means of food and sleep for them, do you ever think that your family is waiting for you, children when you go home See you sleeping. And when you wake up in the morning, Children have gone to school, and your family members also gradually understand that your habit has become like this. And if someone tells you something, the same answer is there.” For you people, I do so much.Have you ever wondered what you did for your family? What did you do for the child? Probably not, the child who wanted to get the love of his parents grew up like this.Money is a lot in the world but not everything. Pay some attention to home, pay attention to your family and give love to the child who needs love now. After doing this for a few days, then you will feel that there is no such love anywhere,There is no such happiness anywhere, I am running in vain. You might think that what I am writing in today’s world, but it is a fact that today people are earning lakhs but are not happy.Give some time to your family. And give happiness to your family and your life.🙏

दोस्तो आज बात करते है आपने भागमभाग वाली जिंदगी से कैसे अपने परिवार का ध्यान रक्खे.
दोस्तों आजकल का जो जिंदगी है काफी भागमभाग वाली हो गई है, हर,एक आदमी इस अंधी दौर मे शामिल है, लोग इतने बिजी हो गये है कि वो इस अंधी दौर मे अपने फैमली तक का ख्याल नहीं रखते, जिंदगी मे सिर्फ आगे बढ़ने की चाहत में लोग परिवार का ख्याल रखना भूल जाते है, घर उनके लिये सिर्फ खाने का और सोने का साधन रह जाता है, आप कभी सोचो आपके घर वाले आपके राह देख रहे होते है, बच्चे जब आप घर जाते है सोते हुए मिलते है, और जब आप सुबह उठते है तो स्कूल गये होते है, और आपके घर वाले भी धीरे धीरे ये समझ लेते है कि आपकी आदत ही ऐसी हो गई है. और अगर आपको कोई कुछ कहे तो वही समय उत्तर होता है” तुम्हीं लोगों के लिये तो इतना कर्ता हू ” कभी आपने सोचा है आपने परिवार के लिये आपने क्या किया? बच्चे के लिये क्या किया? शायद नहीं, जिस बच्चे को माता पिता का प्यार मिलना था वो तो ऐसे ही बड़े हो गये. दुनिया मे पैसा बहुत कुछ है लेकिन सबकुछ नहीं. थोड़ा घर पे ध्यान दीजिये, अपने परिवार पे ध्यान दीजिये और जो बच्चे को अभी प्यार मिलना चाहिए उन्हें प्यार दीजिये. कुछ दिन ऐसा कर के तो देखिये फिर आपको लगेगा अरे इतना प्यार तो कहीं है ही नहीं, इतनी खुशी तो कहीं है ही नहीं, मैं तो फालतू मे भाग रहा हू. आपलोगों को ऐसा लगता होगा आज के ज़माने मे मैं ये क्या लिख रहा हू लेकिन ये हकीकत है आज लोग लाखो कमा तो रहे है लेकिन खुश नहीं रह रहे, थोड़ा समय अपने परिवार को दे. 🙏और अपने परिवार और अपनी जिंदगी को खुशी दे.


Leave a Reply

Your email address will not be published.