PPF अकाउंट की हर एक जानकारी click here for more details


PPF अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिससे आप को अगर भविष्य मे मोटा पैशा चाहिये होता है तो ये काफी मददगार सिद्ध होता है. PPF पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोकप्रिय saving स्कीम है जो कि अपने देश भारत मे काफी लोकप्रिय है, चाहे बेटी की सादी के लिये पैसे जमा करना हो या बच्चे के शिक्षा के लिये पैसे जमा करना हो या घर खरीदने के लिये पैसे जमा करना हो ईन सारी कामों के लिये लोग PPF अकाउंट खुलवाते है. सरकार द्वारा operate होने के कारण ईन योजनाओं मे पैशा सुरक्षित भी रहता है इसलिये लोग PPF खुलवाने मे ज्यादा बिस्वास करते है.

आइए अब बात करते है PPF अकाउंट के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर –

PPF योजना मे केवल भारतीय नागरिक ही भाग ले सकते है.

कोई भी NRI PPF खाते खुलवाने के पात्र नहीं होते है यानी NRI ये खाता नहीं खुलवा सकते.

कोई भी पेरेंट्स अपने नाबालिग बच्चों के PPF खाता खुलवा सकते है. नाबालिक बच्चे जब तक 18 साल के नहीं हो जाते तब तक इस खाते का संचालन पेरेंट्स ही कर पायेंगे बालिग होने के बाद ये खाते उस आदमी के नाम पर हस्तांतरित कर दी जायेगी. 

कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है PPF A/C खुलवाने मैं-
1.आपको PPF अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म A की जरूरत पड़ती है जो कि किसी भी बैंक मे मिल जाती है.
2.प्रूफ के लिए कोई भी वैलिड पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, आधर कार्ड, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड का आप उपयोग कर सकते है.
3.PPF अकाउंट खुलवाने smaie नॉमिनी फॉर्म जरूर भरें, आप बैंक को बोल कर फॉर्म E मांग सकते है जो कि नॉमिनी के लिए होता है.
4.चार पासपोर्ट size फोटो जरूर रक्खे.
5.और एक कोई वैलिड अड्रेस प्रूफ.
6.आप ऑनलाइन भी PPF अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन जो गाँव घर के है मैं कहूँगा अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक मे ही खुलवाए.

कितने रुपये से PPF खुलवा सकते है –

आप PPF अकाउंट कम से कम 500 रुपये से खुलवा सकते है और अधिकतम आप एक साल मे डेढ़ लाख तक जमा कर सकते है यहा ध्यान देने योग्य ये भी है कि अगर किसी आदमी ने पहले से PPF खुलवा रक्खी है तो वो दूसरा PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते, पकड़े जाने पर खाता स्वयं ही निष्क्रिय हो जाएंगी. 

क्या PPF खाते पर टैक्स मे छूट मिलती है –

80C इंकम टैक्स ऐक्ट के tahat आप अधिकतम डेढ़ लाख तक का टैक्स बेनिफिट पा सकते है. 

PPF अकाउंट से पैसा कब निकाल सकते है –

आपको बता दु PPF प्लान एक लोंग टर्म प्लान है आप 15 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते है. 

क्या परिपक्वता पूरी होने के बाद भी PPF अकाउंट चालू रख सकते है – परिपक्वता पूरी होने के बाद आप एक बार इसे 5 सालो के लिये आगे बढ़ा सकते है. 

क्या PPF अकाउंट को 15 साल पूरे होने से पहले बंद करा सकते है –

– आप पांच साल के बाद ही इसे बंद करवा सकते है इससे पहले नहीं. वैसे अगर आप चाहें तो खाता खोलने के छत्ते वर्ष बाद कुछ पैसा निकाल सकते है. अगर आप चाहें तो खाता खोलने के छत्ते वर्ष बाद कुछ पैसा निकाल सकते है 

कितना इंट्रेस्ट मिलता है PPF खाते पर –

PPF अकाउंट पर अभी फ़िलहाल 7.1% से ब्याज मिल रहा है पहले तो काफी मिलता था फिर भी PPF पर अन्य खाते के अपेक्षा ज्यादा ब्याज मिलता है.

नीचे दिये गये तालिका से आप समझ सकते है PPF खाते पे पहले और अब कितना ब्याज मिलता है

April-June 2022          7.1%

January-March 2022    7.1%

January -March 2021    7.1%

October -December 2020    7.1%

July-September 2020    7.1%

April-June 2020         7.1%

January-March 2020  7.9%

October-December 2019  7.9%

July-September 2019   7.9%

April-June 2019     8%

January-March 2019      8%

October-December 2018    8%

July-September 2018     7.6%

April-June 2018    7.6%

January-March 2018  7.6%


Leave a Reply

Your email address will not be published.